अगर आपके सिस्टम में "Windows 7, Windows 8, Windows 8.1", ऑपरेटिंग सिस्टम डाला हुआ है प्रोडक्ट की के साथ, तो आप उसे फ्रि में अपग्रेड "Windows 10" में कर सकते है, एक सॉफ्टवेयर की मदद से। वह जो सॉफ्टवेयर है उसका नाम "मिडिया निर्माण टूल 1909” (Media creation Tool 1909) है I यह सॉफ्टवेयर अपको गूगल में सर्च करने से असानी से मिल जायेगा और अगर आप इस ब्लॉग के नीचे में जायेगें तो वहां पर एक लिंक प्राप्त होगी, उस लिंक के माध्यम से भी आप डाउनलोड कर सकते है I अब हम बताने वाले है, अपको कि उस सॉफ्टवेयर कि मदद से कैसे अपग्रेड कर सकते है।
अपग्रेड करने के तरीके:-
"मिडिया निर्माण टूल 1909” (Media creation Tool 1909) को आप सबसे पहले गुगल से डाउनलोड कर सकते है या फिर इस ब्लॉग के निचे से दी गई लिंक को क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है I
उस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद सॉफ्टवेयर में राइट क्लिक करना है, फिर "Run as Administrator"
जैसे ही आप "Run as Administrator" में क्लिक करेगेंए तो एक दूसरी "window" खुलकर आयेगीए जिसमें "Yes/No" का ऑप्शन आयेगा तो आप सभी को "Yes" का बटन दबाना है।
जैसे ही आप "Yes" का बटन दबायेगेंए, तो एक छोटी सी विन्डो अपने आप खूलेगी। उस विन्डो के खुलते ही कुछ देर आपके सिस्टम को उसी तरीके से छोड देना है। जब तक उस छोटी सी विन्डों में "Accept" और "Decline" का ऑपसन नही आ जाता।
जैसे ही "Accept" और "Decline" का ऑपसन आयेगाए तो आपको "Accept" वाले बटन पर क्लिक करना है।
"Accept" वाले बटन को क्लिक करने के बाद अपका सिस्टम अपने आप ही "windows 10" डाउनलोड करने के प्रोसेस में लग जायेगा । Note- "windows 10 downlod" करने के लिए आपके पास इन्टरनेट होना जारूरी है।
जब सिस्टम अपने आप से "windows 10" को डाउनलोड करेगा तब हो सकता है कि कभी-कभी बीच में आपको “Next Button” दबाना पड़ सकता है। Note- जब जरूरत होगी तब, अगर आप "Next" का बटन नही दबायेगें, तो अपके सिस्टम में "windows 10 downlod" नही होगा ।
जब "windows 10 downlod" हो जायेगा अपके सिस्टम पेए उसके बाद आपसे पुछेगा कि विन्डो की सारी फाइल रखनी है या डिलीटकरनी है। तो आपको सभी विन्डो की फाइल रखने वाले ऑपसन पे क्लिक करना है और "Next" का बटन दबाना है।
फिर आपको सिस्टम में "windows 10" इंस्टॉल होने का प्रोसेस चालु हो जायेगा। उसके बाद आप अपने सिस्टम को उसी तरीके से छोड देना है। लेकिन समय-समय पर सिस्टम पर ध्यान देते रहना है, कि वह थीक से अपग्रेड हो रहा है कि नही । Note- अगर आप लेपटॉप या कम्प्युटर पर अपग्रेड कर रहे होगें तो लेपटॉप को चारजिंग में लगा के रखना है उसके बाद ही "windows 10" में अपग्रेड करना है। अगर आप बिना चारजिंग में लगाये "windows 10" में अपग्रेड करेगें तो लेपटॉप कभी भी बंद हो सकता है। उसकी वजह लेपटॉप की चारजिंग ना होना कैहलायेगा।
जब अपका सिस्टम "windows 10" में अपग्रेड हो रहा होगा तो कई बार रि-स्टाट होगा।
अगर आप उपर में बताये गये तरीको को थीक से करेगें तो अपका कम्प्युटर या लेपटॉप "windows-7, windows-8, windows-8.1 से windows-10" में अपग्रेड हो जायेगा।
👇👇👇👇👇👇👇👇"Software link to download it" 👇👇👇👇👇👇👇👇
( धन्यवाद आप सभी का हमारे laptop ओर computer कैटेगिरी वाले ब्लॉग में जोड़ने के लिए, हमारे साथ जुड़े रहीयेगा, जब तक हम कुछ नया लाते हैं laptop ओर computer कैटेगिरी वाले ब्लॉग में, नमस्कार )
Comments