Vivo ने V20 मोबाइल को लांच किया दमदार फीचर के साथ, जिसमे लगा हुआ है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G।
उस मोबाइल में 8GB RAM और इन्टरनल मेमोरी 128GB की एवं 8GB RAM और इन्टरनल मेमोरी 256GB की है।
इस मोबाइल मै अंडरडिस्प्ले फिंगरप्रिंट का option दिया है I Vivo V20 मोबाइल का Display 6.44 inches का हैl उस मोबाइल के फ्रन्ट साइड में 44MP वाला सेल्फी कैमरा लगा है और मोबाइल के बैक साइड में 03 कैमरे लगे हुए हैं, जिसमें पहला कैमरा 64MP + दूसरा कैमरा 8MP + तीसरा कैमरा 2MP लगा हुआ है। इस मोबाइल में 33W फास्ट चार्जिग का सपोट दिया गया है ताकि आप फटाफट मोबाइल को चार्ज कर सकते है ।
इस मोबाइल में Dual-sim दिया गया है। यह मोबाइल Android11 के साथ आयेगा। इस मोबाइल में USB Type-C चारजिंग पोट लगा हुआ है| यह मोबाइल 03 कलर में लाँच होगा Sunset Melody एवं Midnight Jazz। इस मोबाइल में 4000mAh की बैटरी लगी हुई है। यह मोबाइल 128GB वाला ₹24,990 एवं 256GB वाला ₹27,990 की कीमत का है।
ये मोबाइल मार्केट में Flipkart के द्वारा ग्राहकों को आज 13 अक्टूबर 2020, 12 AM से प्राप्त होगा।
( धन्यवाद आप सभी का हमारे Mobile कैटेगिरी वाले ब्लॉग में जोड़ने के लिए, हमारे साथ जुड़े रहीयेगा, जब तक हम कुछ नया लाते हैं Mobile कैटेगिरी वाले ब्लॉग में, नमस्कार )
Comentários