Vivo IQOO Z1 जून के महीने में दमदार किफायती दर वाले मोबाइल लांच कया।
जिसमे लगा हुआ है मीडिया टैक 1000+।
उस मोबाइल में 16GB RAM और इन्टरनल मेमोरी 128GB की, 8 GB RAM और इन्टरनल मेमोरी 128GB की, एवम 8 GB RAM और इन्टरनल मेमोरी 256GB, की है।
Vivo IQOO Z1 मोबाइल का Display 6.57 inches का हैl उस मोबाइल के फ्रन्ट कैमरा मे 16MAP वाला सेल्फी कैमरा लगा है और मोबाइल के बैक साइड में 3 कैमरे लगे हुए हैं, जिसमें पहला कैमरा 48MP + दूसरा कैमरा 08MP+ तीसरा कैमरा 02MP का लगा हुआ है। इस मोबाइल में fast Charging 44W का सपोट दिया गया है, ताकि आप फटाफट मोबाइल को चार्ज कर सकते है।
इस मोबाइल में dual sim दिया गया है। इस मोबाइल में दोनों सिम स्लॉट 5G/4G के है। यह मोबाइल Android10 के साथ आयेगा। इस मोबाइल में Super Flash Charge 2.0 चारजिंग पोट लगा हुआ है।
यह मोबाइल दो कलर में लाँच होगा गैलेक्सी सिल्वर एवं स्पेस ब्लू। इस मोबाइल में 4500MAH की बैटरी लगी हुई है। यह मोबाइल 383.98$ की कीमत का है। ये मोबाइल Amazon एवं Vivo.com मार्केट के द्वारा गरहको को प्राप्त होगा।
( धन्यवाद आप सभी का हमारे Mobile कैटेगिरी वाले ब्लॉग में जोड़ने के लिए, हमारे साथ जुड़े रहीयेगा, जब तक हम कुछ नया लाते हैं Mobile कैटेगिरी वाले ब्लॉग में, नमस्कार )
Comments