top of page

Samsung ने Galaxy S20 का Fan Edition 5G के साथ लांच किया...!

Samsung ने Galaxy S20 FE को 23 सितम्बर 2020 को लांच किया था, जिसमे लगा हुआ है क्वालकॉम SM8250 स्नैपड्रैगन 865।

उस मोबाइल में 6GB RAM और इन्टरनल मेमोरी 128GB, 8GB RAM और इन्टरनल मेमोरी 128GB एवं 8GB RAM और इन्टरनल मेमोरी 256GB की है।

इस मोबाइल मै फिंगरप्रिंट का option दिया हैI Samsung Galaxy S20 मोबाइल का Display 6.5inches का हैl उस मोबाइल के फ्रन्ट साइड में 01 कैमरे लगे हुए हैं I जिसमें पहला कैमरा 32MP वाला सेल्फी कैमरा लगा है और मोबाइल के बैक साइड में 03 कैमरे लगे हुए हैं, जिसमें पहला कैमरा 12MP + दूसरा कैमरा 8 MP + तीसरा कैमरा 12MP लगा हुआ है। इस मोबाइल में 15W चार्जिग का सपोट दिया गया है ताकि आप फटाफट मोबाइल को चार्ज कर सकते है।

इस मोबाइल में Dual-sim दिया गया है। इस मोबाइल में दोनों सिम स्लॉट 5G के है। यह मोबाइल Android10_के साथ आयेगा। इस मोबाइल में Type-C चारजिंग पोट लगा हुआ है| यह मोबाइल 06 कलर में लाँच होगा Cloud Lavender, Cloud Mint, Cloud Navy, Cloud White, Cloud Red एवं Cloud Orange। इस मोबाइल में 4500mAh की बैटरी लगी हुई है। यह मोबाइल 699$ की कीमत का है। ये मोबाइल मार्केट में Flipkart या Amazon एवं Samsung.com, Samsung Showroom और Samsung Retailer के द्वारा ग्राहकों को प्राप्त होगा।

( धन्यवाद आप सभी का हमारे Mobile कैटेगिरी वाले ब्लॉग में जोड़ने के लिए, हमारे साथ जुड़े रहीयेगा, जब तक हम कुछ नया लाते हैं Mobile कैटेगिरी वाले ब्लॉग में, नमस्कार )

Comments


© Copyright®
bottom of page