top of page

2020 में जून के महीने में Samsung Galaxy लांच करेगा दो दमदार मोबाइल

Writer's picture: ANIMAT TECHANIMAT TECH

Samsung Galaxy M11 जून के महीने में लांच होने वाली है| जिसमे लगा हुआ है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 |

उस मोबाइल में 3GB RAM और इन्टरनल मेमोरी 32GB की, एवं 4GB RAM और इन्टरनल मेमोरी 64GB की है।

Samsung Galaxy M11 मोबाइल का Display 6.4 inches का हैl उस मोबाइल के फ्रन्ट कैमरा मे 8MP वाला सेल्फी कैमरा लगा है और मोबाइल के बैक साइड में 3 कैमरे लगे हुए हैं, जिसमें पहला कैमरा 13MP + दूसरा कैमरा 5MP+ तीसरा कैमरा 2MP का लगा हुआ है।

इस मोबाइल में Fast Charging 14Wt का सपोट दिया गया है, ताकि आप फटाफट मोबाइल को चार्ज कर सकते है, इस मोबाइल में dual sim का सपोर्ट दिया गया है। इस मोबाइल में दोनों सिम स्लॉट 4G/4G के है। यह मोबाइल Android10 के साथ आयेगा। इस मोबाइल में Type-C- चारजिंग पोट लगा हुआ है|

यह मोबाइल 3 कलर में लाँच होगा ब्लैक, मेटेलिक ब्ल्यू, एवं व्हालेट। इस मोबाइल में 5000MAH की बैटरी लगी हुई है। यह मोबाइल 3GB वाला 12,985Rs एवं 4GB वाला 14,990Rs की कीमत का है| ये मोबाइल Flipkart & Samsung mobile showroom मार्केट के द्वारा प्राप्त होगा।

( धन्यवाद आप सभी का हमारे Mobile कैटेगिरी वाले ब्लॉग में जोड़ने के लिए, हमारे साथ जुड़े रहीयेगा, जब तक हम कुछ नया लाते हैं Mobile कैटेगिरी वाले ब्लॉग में, नमस्कार )
19 views0 comments

Comments


© Copyright®
bottom of page