top of page
Writer's pictureANIMAT TECH

विदेशी वस्तुओं हटाओ स्वदेशी अपनाओ भारत बचाओ


वर्तमान में पड़ोसी देश चीन अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपने उत्पादों को अधिक से अधिक तादाद में खपत कर अपने देश की आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाने में लगा हुआ है, जिसमें हमारा भारत देश प्रमुख व्यापारिक केंद्र के रूप में आता है इसलिए हमारे देश में अपनी अपनी व्यापारिक की स्थिति को मजबूत करने में विश्व के बहुत से देश प्रयत्नशील रहते हैं ।

चीन मोबाइल के क्षेत्र में अनेकों नए आविष्कार कर अपने उत्पादों को भारत में बेचने एवं संपत्ति अर्जित करने में लगा हुआ है।


उन मोबाइलों के नाम जिन्हें चीन निर्मित करता है जैसे... OPPO, VIVO, REDMI, REALME, IQ00, Huawei, OnePlus, Tecno, coolped, Gionee, ZTE, Xiaomi, Meizu, LeEco, Honor, Coolpad, 10.or है।
जबकि वर्तमान में स्वयं हमारे भारत में भी मोबाइल के उत्पादन में कोई कमी नहीं है और अच्छे अच्छे क्वालिटी के मोबाइल जैसे... iball, Intex Technologies, Karbonn Mobiles, Lava International, HCL Technologies, Jio, LYF, Micromax Informatics, Onida Electronics, Spice X, Spice Digital, Videocon, Xolo Subsidiary of Lava International, YU Televentures इत्यादि जो कि चीन के मोबाइल से भी अच्छी सर्विस देते हैं।


चीन घटिया क्वालिटी के उत्पादों को कम कीमत में बाजार में लाता है और अधिक संपत्ति अर्जित कर रहा है जिसे हमें रोकना है ताकि देश की संपत्ति देश में ही रहे।

दूसरी और पड़ोसी देश चीन हमें सामाजिक दृष्टि से भी कमजोर करने के प्रयास में लगा रहता है उदाहरणार्थ पड़ोसी राष्ट्र चीन ने परमाणु निर्माण के बहाने एक ऐसा वायरस जिसे कोरोनावायरस (कोविड-19) के नाम से जाना गया विश्व भर में फैला दिया जिसके कारण आज विश्व के समक्ष एक बहुत बड़ा संकट पैदा हो गया है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है बल्कि दिनों दिन बढ़ते जा रहा है जिससे लाखों लोग मौत के मुंह में चले गए और बहुत से लोग बीमार होकर यातनाएं झेल रहे हैं।

और यह दुष्ट प्रवृत्ति वाला राष्ट्र चीन अपने देश के कोरोनावायरस पीड़ितों को जल्द ही स्वस्थ कर लिया और सभी देशों को कमजोर करने में लगा है। ऐसे दुष्ट प्रवृति वाले राष्ट्र के उत्पादों को अपने देश में फैलने से किए जा रहे प्रयासों को हमें तत्काल बंद करना है और इसके लिए मूल मंत्र है


विदेशी वस्तुओं हटाओ स्वदेशी अपनाओ, इस मंत्र को आपको जीवन में लाना है।

पड़ोसी राष्ट्र चीन हमारे देश की भूमि लद्दाख के पास सियाचिन के पहाड़ी इलाकों को अपने कब्जे में कर रखा है और उसे अपना जमीन है यह सिद्ध करने में लगा हुआ है डंडे और रॉड से हमला कर भारतीय सीमा पर तैनात 20 जांबाज सिपाहियों को मौत के घाट उतार दिया जो कि अत्यंत असहनीय है और इस कृत्य का हमारा पूरा देश निंदा करता है।


चीन के द्वारा निर्मित मोबाइल एप्स जैसे... 360 security, AP US browser, Baidu map, Baidu translate, beauty Plus, bigo live, cache cleaner, DU app studio, Clash of king, clean master- Cheetah, club factory, CM browser, DU battery saver, DU browser, DU cleaner, DU privacy, DU recorder, ES file explorer, hello, kwai, LIKE, mail master, MI community, MI store, MI video call-xiaomi, News dog, parallel space, perfect crop, photo wonder, QQ international, QQ launcher, QQ mail, QQ music, QQ new fields, QQ player, QQ security centre, ROMWE, selfiecity, share it, shein, tik tok, UC browser, UC news, Vault-Hide, vigo video, Virus cleaner (Hi security lab) Viva video-QU video Inc, WeChat, Weibo, Wesync, wonder camera, Xender, Youcam Makeup


इन सारे एप्स को इन गूगल प्ले स्टोर एवं एप्प स्टोर के माध्यम से पूरे भारत में फैला कर देश की पूंजी को बटोर रहा है जिससे हमारा देश आर्थिक स्थिति से कमजोर होता जा रहा है इससे हमें देश को बचाना है और आप सभी को "Vocal for Local" वाली रणनीति को अपनाना है तथा उपरोक्त दोनों ही स्टोर के अंतर्गत चीनी एप्स को बंद करा देना है।

इस तरह चीन की आर्थिक स्थिति कमजोर होगी और वह हमारे देश के अहित के बारे में सोचना बंद करेगा इस तरह आप और हम स्वदेश निर्मित मोबाइल एवं अन्य उपायों को अपनाकर देश को समृद्ध बनाने में बहुत बड़ा योगदान कर सकते हैं।

धन्यवाद..!


( धन्यवाद आप सभी का हमारे Mobile कैटेगिरी वाले ब्लॉग में जोड़ने के लिए, हमारे साथ जुड़े रहीयेगा, जब तक हम कुछ नया लाते हैं Mobile कैटेगिरी वाले ब्लॉग में, नमस्कार )


29 views0 comments

Comments


© Copyright®
bottom of page