Realme C11 जुलाई के महीने में किफायती दर वाला यह मोबाइल लांच करने वाला है।
जिसमे लगा हुआ है मीडिया टैक Helio G35।
उस मोबाइल में 2GB RAM और इन्टरनल मेमोरी 32GB, की है।
Realme C11 मोबाइल का Display 6.5 inches का हैl उस मोबाइल के फ्रन्ट कैमरा मे 5MP वाला सेल्फी कैमरा लगा है और मोबाइल के बैक साइड में दो कैमरे लगे हुए हैं, जिसमें पहला कैमरा 13MP + दूसरा कैमरा 2MP का लगा हुआ है।
इस मोबाइल में Fast Charging 10W का सपोट दिया गया है| इस मोबाइल में Dual-sim दिया गया है। इस मोबाइल में दोनों सिम स्लॉट 4G/4G के है। यह मोबाइल Android-10 के साथ आयेगा। इस मोबाइल में Type-C चारजिंग पोट लगा हुआ है।
यह मोबाइल दो कलर में लाँच होगा Mint Green & Pepper Grey।
इस मोबाइल में 5000MAH की बैटरी लगी हुई है। यह मोबाइल 90ERU की कीमत का है। ये मोबाइल मार्केट में ग्राहकों को Flipkart, Amazon & Realme.com के दुवारा 07 जुलाई से प्राप्त हो सकता हैं।
( धन्यवाद आप सभी का हमारे Mobile कैटेगिरी वाले ब्लॉग में जोड़ने के लिए, हमारे साथ जुड़े रहीयेगा, जब तक हम कुछ नया लाते हैं Mobile कैटेगिरी वाले ब्लॉग में, नमस्कार )
Comments