top of page
Writer's pictureANIMAT TECH

24 जुलाई को Realme ने लांच किया एक दमदार मोबाइल..!

Realme 6i मोबाइल 24 जुलाई को लांच हुवा। जिसमे लगा हुआ है मीडियाटेक हेलियो जी 90 टी प्रोसेसर।

उस मोबाइल में 4GB RAM और इन्टरनल मेमोरी 64GB की है।

Realme 6i मोबाइल का Display 6.5 inches का है उस मोबाइल के फ्रन्ट कैमरा मे 16MP वाला सेल्फी कैमरा लगा है, जिसमें पहला कैमरा 48MP + दूसरा कैमरा 8MP+ तीसरा कैमरा 2MP+ चोथा कैमरा 2MP लगा हुआ हैइस मोबाइल में 30W fast Wireless Charging का सपोट दिया गया है,ताकि आप फटाफट मोबाइल को चार्ज

कर सकते हैइस मोबाइल में Dual-sim दिया गया है। इस मोबाइल में दोनों सिम स्लॉट 4G/4G के है। यह मोबाइल Android-10 के साथ आयेगा।

इस मोबाइल में Type-C चारजिंग पोट लगा हुआ है। यह मोबाइल White Milk, Green Tea, Blue Soda कलर में लाँच होगा। इस मोबाइल में 4300MAH की बैटरी लगी हुई है। यह मोबाइल 12999Rs की कीमत का है। ये मोबाइल flipkart

एवं Realme.com मार्केट के द्वारा ग्राहकों को 24 जुलाई से प्राप्त

होगा।

( धन्यवाद आप सभी का हमारे Mobile कैटेगिरी वाले ब्लॉग में जोड़ने के लिए, हमारे साथ जुड़े रहीयेगा, जब तक हम कुछ नया लाते हैं Mobile कैटेगिरी वाले ब्लॉग में, नमस्कार )

20 views0 comments

Comments


© Copyright®
bottom of page