top of page

OPPO ने एक दमदार मोबाइल को लांच किया 02 September को...!

Writer's picture: ANIMAT TECHANIMAT TECH

OPPO ने OPPO F17 Pro को लांच किया 02 September को जिसमे लगा हुआ है

वाली जिसमे लगा हुआ है MediaTek Helio P95

उस मोबाइल में 8GB RAM और इन्टरनल मेमोरी 128GB की है।

इस मोबाइल मै अंडरडिस्प्ले फिंगरप्रिंट का option दिया है I Oppo F17 Pro मोबाइल का Display 6.43 inches का हैl उस मोबाइल के फ्रन्ट साइड में 02 कैमरे लगे हुए हैं I जिसमें पहला कैमरा 16MP + दूसरा कैमरा 02MP वाला सेल्फी कैमरा लगा है और मोबाइल के बैक साइड में 04 कैमरे लगे हुए हैं, जिसमें पहला कैमरा 48MP + दूसरा कैमरा 08MP + तीसरा कैमरा 02MP + चौंथा कैमरा 02MP लगा हुआ है। इस मोबाइल में फास्ट चार्जिग का सपोट दिया गया है ताकि आप फटाफट मोबाइल को चार्ज कर सकते है 53 मिनट में 50 से 100% के बीच में।

इस मोबाइल में Dual-sim दिया गया है। यह मोबाइल Android 10 के साथ आयेगा। इस मोबाइल में Type-C चारजिंग पोट लगा हुआ है| यह मोबाइल 03 कलर में लाँच होगा मैजिक ब्लू एवं मैट ब्लैक तथा मेटलिक वाइट। इस मोबाइल में 4015mAh की बैटरी लगी हुई है। यह मोबाइल ₹22,990.00 की कीमत का है।

ये मोबाइल मार्केट में Amazon एवं Oppo Showroom के द्वारा ग्राहकों को 7/9/2020 से प्राप्त होगा।

( धन्यवाद आप सभी का हमारे Mobile कैटेगिरी वाले ब्लॉग में जोड़ने के लिए, हमारे साथ जुड़े रहीयेगा, जब तक हम कुछ नया लाते हैं Mobile कैटेगिरी वाले ब्लॉग में, नमस्कार )

Comments


© Copyright®
bottom of page