top of page
Writer's pictureANIMAT TECH

“पैसे बचाये नये Quick Heal एंटीवायरस इंस्टॉल करके और जानिये इंस्टॉल करने के असान तरीक़े”

ये केवल "Quickheal एंटीवायरस" के स्टेप्स है और अन्य एंटीवायरस इस तरीक़े से install नहीं होंगे, तो कृपया करके Quickheal का एंटीवायरस इंस्टॉल करें, तो ये स्टेप्स फ़ॉलो करें । तो चलिए जो लोग ये एंटीवायरस इंस्टॉल कर रहे हैं वो आगे पढ़ें और "Quickheal एंटीवायरस" इंस्टॉल करें, धन्यवाद!


(ध्यान रहे ये स्टेप्स यह काम तभी करें जब आपके पास नया "Quick Heal एंटीवायरस" ख़रीदा हो, अगर आपके पास नया "Quick Heal एंटीवायरस" नहीं है, तो ये स्टेप्स फ़ॉलो मत करें और इसके आगे के दिए गए स्टेप्स आपके सिये कोई काम के नहीं हैं, तो फिर आप पहले नया "Quick Heal एंटीवायरस" ख़रीदें फिर आप ये स्टेप्स फ़ॉलो करें।)
(ध्यान रहे कि सिस्टम में “3GB” तक स्पेस ज़रूरी है नहीं तो एंटीवायरस इंस्टॉल नहीं होगा, चाहे कुछ भी कर लो, ये मै इसलिए बता रहा हूँ क्योंकि ये मेरे साथ हो चुका है|)

देखिए मित्रो अगर आप "Quick Heal" का "एंटीवायरस" लेते हैं तो वो कुछ नियम और स्टेप्स फ़ॉलो करने होंगे आप को इंस्टॉल करने के लिए ।


"Quick Heal एंटीवायरस" इंस्टॉल करने के असान स्टेप्स..!!


ये “Quick Heal एंटीवायरस” इंस्टॉल करने के स्टेप्स हैं, अगर कोई वक्ति “Quick Heal एंटीवायरस” का बाक्स मार्केट सें लेता हैं तो उसे, उस बाक्स में दिये गये “वेबसाईट / लिंक” पर क्लिक करना हैं और यहाँ जो स्टेप्स बताये गये हे उसे फ़ॉलो केरना हे। महत्वपूर्ण बात यह है कि जब हम पहले से लिया हुआ एंटीवायरस को रिन्यू (Renew) करते हैं तो वो ज़्यादा पैसे माँगता है और अगर हम उसी को अनइंस्टॉल कर दें और नए "Quick Heal एंटीवायरस" ख़रीद के हम डालें Computer या Laptop में, तो हमारे पैसे भी बच जाते हैं, वो भी काफ़ी मात्रा में |

अब हम सीखेंगे की अगर आपने ऑनलाइन एंटीवायरस मंगाया है तो उसे कैसे डालें अपने "Laptop और Computer" मॆं और सुरक्षित करें दोनो को | उसके लिए आप “कंट्रोल पैनल” पे जाएं और फिर वहाँ पर “प्रोग्रामिंग फ़ीचर्स” में जाएं और फिर वहाँ अपने एंटी वायरस, जो अभी Computer या Laptop में इंस्टॉल है उसे अनइंस्टॉल करे, फिर Computer या Laptop उसके बाद "री-स्टार्ट" कर ले |

उसके बाद "मेल" में आयई हुई लिंक को क्लिक करके उस ऐंटिवायरस की वेबसाइट पर जाएं और वहाँ पर अपना "प्रोडक्ट ID" डालें जो कि आपको प्राप्त हुआ होगा आपके "मेल" में ।


( ध्यान रहे कि ये प्रोडक्ट आइडी किसी और को ना दें )

जब आप "एंटीवायरस" वाले के वेबसाइट में दी गई "प्रोडक्ट ID" डालेंगे, तो उसके बाद वो उसे समिट करने बोलेगा और उसके बाद एक छोटी सी फ़ाइल डाउनलोड होगी |

उस फ़ाइल को “ओपन” करके डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर कुछ समय के लिए laptop या computer को उसी तरीक़े से छोड़ दें, ताकि वह उस फ़ाइल/सॉफ़्टवेयर (Software) को डाउनलोड कर लें laptop या computer में |

डाउनलोड होने के बाद उस सॉफ़्टवेयर (Software) में, जो डाउनलोड हुई है फ़ाइल, उसपे राईट क्लिक करें और रन as “एडमिनिस्ट्रेटर” पे क्लिक करें, फिर “Yes & No” ऑप्शन आएगा उस पे, "Yes" क्लिक करें, और फिर सॉफ़्टवेयर का इंस्टॉल होने तक वेट करें | उसके बाद वह पूछे गा की आपको अभी रजिस्टर् करना है, कि बाद में तो आपको अभी रजिस्टर् पे क्लिक करना है, और फिर वहाँ पर "प्रोडक्ट ID" और अन्य जानकारी जैसे की नाम, ईमेल ID और जो जो वो माँगे वो दालें। वह सब डालने के बाद समिट करें उसके बाद आपका एंटीवायरस इंस्टॉल हो जाएगा ।

( धन्यवाद आप सभी का हमारे laptop ओर computer कैटेगिरी वाले ब्लॉग में जोड़ने के लिए, हमारे साथ जुड़े रहीयेगा, जब तक हम कुछ नया लाते हैं laptop ओर computer कैटेगिरी वाले ब्लॉग में, नमस्कार )
36 views0 comments

Comentarios


© Copyright®
bottom of page