top of page

2020 में मई के महीने में Motorola ने लांच किया था एक दमदार मोबाइल..!

Writer's picture: ANIMAT TECHANIMAT TECH

Updated: Jul 4, 2020


Motorola Edge+ मई के महीने में किफायती दर वाला यह मोबाइल लांच कया।

जिसमे लगा हुआ है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 लगा हुआ है।

उस मोबाइल में 256GB RAM और इन्टरनल मेमोरी 12GB, की है।

Motorola Edge+ मोबाइल का Display 6.7 inches का है l उस मोबाइल के फ्रन्ट कैमरा मे 25MP वाला सेल्फी कैमरा लगा है और मोबाइल के बैक साइड में तीन कैमरे लगे हुए हैं, जिसमें पहला कैमरा 108MP + दूसरा कैमरा 8MP+ तीसरा कैमरा 16MP का लगा हुआ है। इस मोबाइल में Fast Charging 18W + fast Wireless Charging का सपोट दिया गया है, ताकि आप फटाफट मोबाइल को चार्ज कर सकते है।

इस मोबाइल में Nano-sim दिया गया है। यह मोबाइल Android-10 के साथ आयेगा। इस मोबाइल में Type-C- चारजिंग पोट लगा हुआ है। यह मोबाइल तीन कलर में लाँच होगा Smokey Sangria, Thunder Grey & Baltic Gray। इस मोबाइल में 5000MAH की बैटरी लगी हुई है। यह मोबाइल ₹74,999 की कीमत का है। ये मोबाइल मार्केट में ग्राहकों को मोटोरोला स्टोर और फिल्प्कार्ट से 14 मई से प्राप्त हो रहा है।


Motorola Edge+ को खरीदना है तो आप इस दी हुई लिंक से क्लिक केर के ले सकते है।


( धन्यवाद आप सभी का हमारे Mobile कैटेगिरी वाले ब्लॉग में जोड़ने के लिए, हमारे साथ जुड़े रहीयेगा, जब तक हम कुछ नया लाते हैं Mobile कैटेगिरी वाले ब्लॉग में, नमस्कार )

9 views0 comments

Comments


© Copyright®
bottom of page