Infinix Smart 4 Plus को जुलाई के महीने में Infinix ने यह मोबाइल को किफायती दर में भारत लांच किया है। जिसमे लगा Helio A25 1.8 GHz Octa-core हुआ है।
उस मोबाइल में 3GB RAM और इन्टरनल मेमोरी 32GB, Expandable Storage-256 की है।
Infinx Smart 4 Plus मोबाइल का Display 6.82 inches का हैl उस मोबाइल के फ्रन्ट कैमरा मे 8MP वाला सेल्फी कैमरा लगा है और मोबाइल के बैक साइड में 13MP कैमरे लगे हुए हैं। इस मोबाइल में 18W फ़ास्ट चार्जिग का सपोट दिया गया है ताकि आप फटाफट मोबाइल को चार्ज कर सकते है। इस मोबाइल में Nano+Nano sim दिया गया है। इस मोबाइल में दोनों सिम 4G/3G के है । यह मोबाइल Android10 के साथ आयेगा।
इस मोबाइल में Type-C चारजिंग पोट लगा हुआ है । यह मोबाइल तिन कलर में लाँच होगा Midnight Black, Ocean Wave & Violet। इस मोबाइल में 6000MAH की बैटरी लगी हुई है। यह मोबाइल 7,999 की कीमत का है। ये मोबाइल Flipkart.in & infinixmobiles.in मार्केट के द्वारा ग्राहकों को 31 जूलाई 12:00AM से प्राप्त हो सकता है।
( धन्यवाद आप सभी का हमारे Mobile कैटेगिरी वाले ब्लॉग में जोड़ने के लिए, हमारे साथ जुड़े रहीयेगा, जब तक हम कुछ नया लाते हैं Mobile कैटेगिरी वाले ब्लॉग में, नमस्कार )
Comments